नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- नई दिल्ली, व. सं.। दिल्ली सरकार कक्षा नौ में पढ़ने वाले छात्रों के लिए मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (एमवीपीपी) आयोजित करेगी। इसका उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र में कहा कि प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष एक हजार मेधावी छात्रों को योग्यता प्रमाण-पत्र के साथ पांच हजार रुपये की एकमुश्त छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। निदेशालय ने बताया कि यह परीक्षा 16 नवंबर को डीओई स्कूलों के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें कक्षा 9 में नामांकित छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। इसमें कहा गया है कि छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा आठवीं में सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंक और एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणियों के लिए 55 प्रतिशत अ...