नई दिल्ली, जुलाई 11 -- नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत स्कूली शिक्षा में बड़ा बदलाव लाते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने ऐलान किया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा 8 के छात्रों को अब थिएटर, संगीत, नाटक और दृश्य कला पढ़ना अनिवार्य होगा। यह विषय अब केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि मुख्य पाठ्यक्रम का हिस्सा होंगे और विद्यार्थियों को इसमें पास होना अनिवार्य होगा ताकि वे अगली कक्षा में जा सकें। इस नयी व्यवस्था के तहत एनसीईआरटी ने कक्षा 8 के लिए 'कृति' नाम की एक नई कला शिक्षा की पाठ्यपुस्तक भी तैयार की है, जो राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (NCF-SE 2023) और NEP 2020 के अनुसार डिजाइन की गई है। NCERT ने किया ऐलान एनसीईआरटी ने एक्स हैंडल से जानकारी साझा करते हुए लिखा, "नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कक्षा 8 के विद्यार्थियों ...