लखनऊ, सितम्बर 23 -- - मिशन शक्ति 5.0 के तीसरे दिन बेटियों ने प्रशासनिक दायित्व संभालकर लिखी आत्मविश्वास और नेतृत्व की एक नई कहानी - दिव्यांग छात्रा फातिमा बानो ने अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा का दायित्व संभाल कर दिखाई प्रशासनिक क्षमता - 55,000 से अधिक बालिकाओं ने प्रदेश के सभी जिलों में संभाला अलग-अलग दायित्व लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मिशन शक्ति 5.0 के पांचवें चरण के तीसरे दिन बेटियों ने प्रशासनिक दायित्व संभालकर आत्मविश्वास और नेतृत्व की एक नई इबारत लिखी। मंगलवार को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, के दफ्तर में कुछ अलग ही माहौल था। जहां आमतौर पर अनुभवी अफसर अपने निर्णयों से शिक्षा व्यवस्था को दिशा देते हैं, वहीं आज उनकी कुर्सियों पर परिषदीय विद्यालयों की बालिकाएं बैठी नज़र आईं। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए...