दुमका, जनवरी 20 -- दुमका। उत्कृष्ट विद्यालय डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका (प्लस टू जिला स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका) में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 मे नव नामांकन के लिए 22 जनवरी से आवेदन पत्र भरा जाएगा। प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र राजहंस ने बताया कि आवेदन पत्र 22 जनवरी से 16 फरवरी तक ऑफ लाइन या ऑनलाइन भरा जा सकता है। राजहंस ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 10 मार्च को आयोजित होगा। कहा कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्रों का आरक्षण रोस्टर के अनुसार 18 मार्च से 27 मार्च तक नामांकन लिया जाएगा। 1 अप्रैल से नए सत्र का आरम्भ हो जाएगा। कहा कि डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस,दुमका सीबीएसई से मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम का एक उत्कृष्ट विद्यालय है। यहाँ विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा शिक्षण के नई पद्धति एवं स्मार्ट क्लास के माध्यम से अध...