बुलंदशहर, मई 2 -- संवाददाता। उच्चतर प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 5 में पढ़ रही एक छात्रा के साथ अध्यापक द्वारा पिटाई व गाली गलौज करने का मामले सामने आया है। मामले में छात्रा के पिता ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। छात्रा के पिता का कहना है कि उसकी पुत्री कक्षा 5 में पढ़ती है। विद्यालय के अध्यापक ने उसके साथ मार पिटाई गाली गलौज की तथा पूर्व में भी उसकी बेटी के साथ अध्यापक द्वारा मार पिटाई की गई है। छात्रा के पिता ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...