हरिद्वार, मई 22 -- गुरुकुल कांगड़ी विवि की ओर से विद्या सहायक (हाईस्कूल) एवं विद्या विनोद (इंटरमीडिएट) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग के कक्षा 12 के छात्र ऋषि गौतम ने कला वर्ग में 96 प्रतिशत, नवीन सिंह ने 92.17 प्रतिशत, नवनीत सिंह सैनी ने 90.83 प्रतिशत, अनुभव ने 90.5, कृष बालियान ने 88.17, आरुष बालियान ने 88.17 अंक प्राप्त किए है। विद्यालय विभाग के प्रधानाध्यापक डॉ. विजेंद्र शास्त्री ने बताया कि कक्षा 10 में छात्र हितेश जगुड़ी ने 92.5 प्रतिशत, समीर राज ने 90.67 , तरूण स्टार ने 84.33 एवं यशवर्धन रावत 83.5 अंक प्राप्त हुए हैं। बताया कि कक्षा 12 के ऋषि गौतम ने रसायन विज्ञान में 100 एवं गणित में भी 100 अंक प्राप्त किये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...