लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 कला संकाय की रिक्त 17 सीटों पर चालू शिक्षण सत्र के लिए आवेदन पत्र मांगे जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त से बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी गई है। प्रभारी प्रिंसिपल आरके सिंह ने बताया कि चालू शिक्षण सत्र 2025-26 में कक्षा 11 के कला संकाय में कुल 17 सीटें रिक्त हैं। इसमें सामान्य वर्ग के बालक की 6 व बालिका की 4, ओबीसी में बालक व बालिकाओं की 2-2, अनुसूचित वर्ग में बालक की 1 व अनुसूचित जनजाति में बालिकाओं के लिए दो सीटें रिक्त हैं। इन सीटों पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त रखी गई थी जो बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी गई है। प्रभारी प्रिंसिपल आरके सिंह ने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 01.06. 2008 से 31.07. 2010 के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी ने लखीमपुर जिले से शिक्षण सत्र 2024-25 में सीबीएसई...