मैनपुरी, सितम्बर 27 -- महिला सुरक्षा उनके सम्मान और स्वावलंबन के लिए शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को बेवर थाने की कमान एक छात्रा को सौंपी गई। इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें डीएम अंजनी कुमार, एसपी गणेश प्रसाद साहा भी भाग लेने पहुंचे। एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाई गईं कक्षा 11 की छात्रा ने शिकायतें सुनी और उनके निराकरण के निर्देश पुलिस कर्मियों को दिए। इस दौरान छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में डीएम अंजनी कुमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को प्रभावी बनाने के लिए मिशन शक्ति अभियान बड़ी भूमिका निभा रहा है। इस अभियान के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता से महिलाओं को जोड़ा जा रहा है। साइबर अपराध के तहत ऑनलाइन धोखाधड़ी, फर्जी फोन कॉल, सोशल मीडिया हैकिंग, साइबर बुलिंग, अश्लील संदेश, सुरक्षित इंटरनेट ...