मैनपुरी, फरवरी 15 -- सीबीएसई बोर्ड द्वारा शनिवार जिले के दस परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10 की अंग्रेजी विषय और एक परीक्षा केंद्र पर 12 वीं की इंटरप्रिन्युरशिप विषय की परीक्षा संपन्न हुई। प्रात: 9 बजे से परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया। सुबह 10 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं थी। कक्षा 10 में पंजीकृत 4229 परीक्षार्थियों में से 50 गैरहाजिर रहे, कुल 4159 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। सीबीएसई बोर्ड के सिटी कोऑर्डिनेटर डा. राम मोहन ने बताया कि सुदिती ग्लोबल एकेडमी में पंजीकृत 524 में से 8, सीआरबी पब्लिक स्कूल में 477 में से 8, जेएस मैमोरियल पब्लिक स्कूल में 370 में से 1, सेंट मेरीज स्कूल में 477 में से 5, केपी चिल्ड्रंस एकेडमी बेवर में 240 में से 2, एसएसडी एजूकेशनल एकेडम...