मेरठ, अक्टूबर 7 -- मेरठ/मवाना। मिशन शक्ति के तहत सोमवार को कक्षा-10 की टॉपर में शामिल वैष्णवी सिंघल मेरठ की एक दिन की डीएम बनीं। इसके साथ ही कुल 11 मेधावी बेटियों को डीएम, सीडीओ, एडीएम, डीपीआरओ, डीडीओ जैसे पदों की जिम्मेदारी दी गई। डीएम बनीं वैष्णवी ने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण स्थानीय स्तर पर होना चाहिए, ताकि लोग डीएम तक न पहुंचे। इसी तरह सीडीओ बनीं शैली ने भी जनशिकायतों के निस्तारण तेजी लाने के निर्देश दिये। जिले में 80 बेटियों को विभिन्न कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों में महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी दी गई। सोमवार को कलक्ट्रेट, विकास भवन समेत विभिन्न कार्यालयों में जब लोग पहुंचे तो वहां का नजारा कुछ अलग ही था। मेधावी बेटियां डीएम, सीडीओ, एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त...