गोड्डा, जून 13 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव ने जिले के कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत में सुधार करने हेतु समीक्षात्मक बैठक आहूत की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने दसवीं बोर्ड का प्रखंडवार विद्यालय का परफॉर्मेंस, खराब प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों, बच्चों की कम उपस्थिति वाले विद्यालयों की संख्या, शिक्षकों की कम उपस्थिति वाले विद्यालयों की संख्या जैसी विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत रूप से क्रमवार समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने पीयर लर्निंग (सहपाठियों से सीखने-सिखाने की प्रक्रिया) को बढ़ावा देने पर जोर दिया ताकि बच्चे एक दूसरे से आसानी से सीख सकें साथ ही बच्चों को दसवीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी पूर्व से ही प्रोजेक्ट रेल मासिक परीक्षा के जरिए कराने एवं पेपर चेक दूसरे विद्यालयों से कराने...