साहिबगंज, मई 31 -- साहिबगंज। शैक्षणिक सत्र का दो माह बीतने के बाद भी जिले के सरकारी स्कूलों में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की पुस्तकें नहीं मिल सकी हैं। जिन कक्षाओं की पुस्तकें आई भी है तो उसका सौ फीसदी वितरण नहीं हुआ है। ग्रीष्मावकाश के बाद पांच जून से सरकारी स्कूल खुल जायेंगे। इसके बाद स्कूलों में शिक्षण कार्य भी जोर पकड़ेगा। ग्रीष्मावकाश के कारण जिला को जिन कक्षाओं की पुस्तकें आयी है , उसका वितरण नहीं कराया जा सका है। अब स्कूल खुलने के साथ ही सभी विद्यार्थियों में सबसे पहले पुस्तक का वितरण करना अनिवार्य होगा। जानकारी के अनुसार, जिला से दिसम्बर में ही पुस्तकों का ऑर्डर विद्यार्थियों की संभावित संख्या अनुमान के आधार पर दिया गया था। इसके बाद भी पांच माह बीतने के बाद भी सभी कक्षा की पुस्तक नहीं आ सकी। शिक्षा परियोजना की ओर से सरकारी स्कूल...