अमरोहा, सितम्बर 24 -- बछरायूं, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मोहम्मदपुर पट्टी की कक्षा सात की छात्रा लाएरा नूर सोमवार को एक दिन के लिए खंड विकास अधिकारी की कुर्सी पर बैठीं। उन्होंने कार्यालय में पहुंचे फरियादियों की जनशिकायतें सुनीं व समाधान का आश्वासन दिया। प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। एक तरफ जहां पुलिस बेटियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है। उधर प्रशासन भी बच्चियों में आत्मविश्वास पैदा करने का कार्य कर रहा है। अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा लायरा नूर को सोमवार को एक दिन का खंड विकास अधिकारी का चार्ज दिया गया। यहां शिकायत लेकर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की शिकायत उन्होंने सुनी। इस दौरान बीडीओ नरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश सरक...