मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी स्कूलों में बुधवार से आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा सात और आठ के छात्र छात्राओं के सोशल साइंस की परीक्षा को अचानक स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में विभाग ने मंगलवार की देर रात को निर्देश जारी किया। पहली पाली में पहले दिन तीसरी से आंठवीं के बच्चों के लिए सोशल साइंस की परीक्षा निर्धारित है। सोशल साइंस को छोड़कर बाकी कक्षाओं के लिए शिड्यूल पहले की तरह ही रहेगा। इसके साथ ही 11 सितंबर को दूसरी पाली में गणित की परीक्षा है। इस दिन कक्षा सात के गणित की परीक्षा नहीं होगी। विभाग ने अपरिहार्य कारण का हवाला देते हुए इन कक्षा के संबंधित विषयों की परीक्षा को स्थगित किया है। डीपीओ सुजीत कुमार ने कहा कि विभाग के आदेश के आलोक में सभी हेडमास्टर को यह सूचना दी गई है कि बुधवार को सांतवी...