चम्पावत, मई 26 -- लोहाघाट। सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट में कक्षा सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान धीरजा वर्मा और लक्ष्य बगौली विजेता बने। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। सोमवार को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्या भारती के पूर्व छात्र व बीईओ कमल भट्ट रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रभात कक्षा में कक्षाचार्या धीरजा वर्मा व कक्षा प्रमुख लक्ष्य बगौली, पंचम कक्षा में कक्षाचार्य हेमा गोस्वामी और यश अधिकारी दूसरे और चतुर्थ कक्षा में कक्षाचार्य कमला जोशी और कुनाल अधिकारी तीसरे स्थान पर रहे। निर्णायक पूर्व प्रधानाध्यापक धर्मानंद जोशी, कमलेश जोशी, विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य गंगा सिंह बिष्ट रहे। यहां प्रबंधक नन्दा बल्लभ बगौली, कोषाध्यक्ष संजय वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...