मेरठ, सितम्बर 12 -- प्रदेशभर के विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में छात्रों की 75 फीसदी हाजिरी अनिवार्य होगी। यदि ऐसा नहीं होता तो छात्र परीक्षा नहीं दे पाएंगे। निगरानी के लिए कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। पारदर्शिता के लिए बॉयोमेट्रिक हाजिरी भी लागू की जाएगी। नोटिस बोर्ड पर यह सूचना देते हुए कॉलेज व्यक्तिगत रूप से कक्षाओं में जाकर छात्रों को उक्त नियमों की जानकारी देंगे। राजभवन ने विश्वविद्यालयों को उक्त निर्देश देते हुए इन्हें लागू करने को कहा है। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी डॉ.पंकज एल जानी द्वारा जारी निर्देशों में बॉयोमेट्रिक हाजिरी का भी सुझाव दिया गया है। फिलहाल कैंपस से कॉलेजों तक छात्रों के लिए बॉयोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था नहीं है। राजभवन के निर्देशों के अनुसार यदि कोई छात्र 75 फीसदी हाजिरी पूरी नही...