दरभंगा, जुलाई 15 -- दरभंगा। महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-29) में नव नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरण सत्र का आयोजन मंगलवार को प्रधानाचार्य डॉ. शंभु कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. यादव ने छात्र-छात्राओं का स्वागत और वर्गारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि सभी विषयों में कॉलेज में अच्छे-अच्छे शिक्षक उपलब्ध हैं। आप नियमित क्लास करें और लाभ उठावें। कॉलेज के पुस्तकालय का उपयोग करें। कॉलेज को स्वच्छ रखने का संकल्प लें। कहा कि जिनकी उपस्थिति 75 फीसदी से कम होगी, उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जाएगा। भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. नोमानी ने शिक्षा में तकनीक, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. शौकत अंसारी ने करियर काउंसिलिंग व कार्यक्रम के संयोजक सह इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. अन...