सीतामढ़ी, अप्रैल 12 -- सीतामढ़ी। जिले में स्कूलों के संचालन व्यवस्था में कतिपय शिक्षकों का मनमर्जी, मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर स्कूलों का औचक निरीक्षण व कार्रवाई जारी है। बावजूद इसके कतिपय स्कूलों में अनियमितता से शिक्षक सावधान नहीं हो रहे है। शुक्रवार को सुबह डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने डुमरा प्रखंड के आधा दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई गड़बड़ी को पकड़ा। डीईओ ने बताया कि सुबह करीब 07:50 बजे प्रावि बाजितपुर का डीईओ ने निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि शिक्षक पहले और प्रधान शिक्षक बाद में पहुंचे। एमडीएम का संचालन भी ठीक नहीं पाया गया, जबकि बच्चों की उपस्थिति अच्छी थी। 08:15 में डीईओ प्रावि रसलपुर पहुंचे। बच्चों की हाजिरी उनके पहुंचने पर बनाय...