मुरादाबाद, अगस्त 28 -- भारत विकास परिषद मैत्री शाखा का संस्कार के अंतर्गत गुरु वंदन छात्र अभिनंदन गुरुवार को पीएमएस पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ। इसमें 19 छात्रों को कक्षा में प्रथम और द्वितीय आने के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय की दो टीचर्स को उत्कृष्ट सेवा के लिए व विद्यालय में अद्भुत अनुशासन एवं बच्चों में पढ़ाई की उत्कृष्ट भावना के लिए प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को अच्छा नागरिक बनने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम संयोजक संजय धवन ने संचालन किया। इस मौके पर सीए हिमांशु मेहरा, निर्मल मेहता, अजय कट्टा, अश्वनी रस्तोगी, संजीव भटनागर, अंकुश अग्रवाल, भावना धवन, डॉ. शुभांगी अग्रवाल, नमिता भटनागर ने मेधावियों को सम्मानित किया। प्रिंसिपल मैथ्यू पी एलेनचेरिल ने कार्यक्रम की सराहना की।

हि...