अररिया, अप्रैल 9 -- अररिया, निज प्रतिनिधि शहर के शास्त्रीनगर मोहल्ला स्थित स्कॉटिश पब्लिक स्कूल परिसर में समारोह आयोजित कर स्कूली बच्चों के बीच परीक्षा परिणाम का वितरण किया गया। इस दौरान कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चे बच्चियों को शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत रिजल्ट वितरण व प्राचार्य मो. दबीर आलम के अभिभाषण से हुआ। मौके पर स्कूल के निदेशक कुमार अनूप ने कहा कि स्कूली बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने बेहतरीन रिजल्ट के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि वे जितने भी गाइड लाइंस दिए, शिक्षकों ने उसका शत प्रतिशत पालन किया। परीक्षा विभाग से लेकर सभी शिक्षक, कॉऑर्डिनेटर कुमार आर्यन एवं प्राचार्य मो. दबीर आलम आदि का भरपूर सहयोग का परिणाम है कि बेह...