पीलीभीत, जनवरी 25 -- पीलीभीत, संवाददाता। अमरिया के जूनियर हाईस्कूल भिकारीपुर में न्याय पंचायत के परिषदीय स्कूलों में होने वाले निपुण आकलन को लेकर शिक्षकों-अभिभावकों से चर्चा हुई। न्याय पंचायत स्तरीय, प्रबंध समिति के अध्यक्षों, ग्राम प्रधानों तथा नोडल शिक्षकों के साथ ही सभी शिक्षकों को जागरूक करने को निपुण कार्यशाला किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ सीडीपीओ अरविंद कुमार ने करते हुए कहाकि निपुण बनाने में शिक्षकों अभिभावकों और समाज का अहम योगदान होगा। शिक्षक प्रवीन कुमार ने कार्यशाला में कक्षा एक व दो के 27 जनवरी को डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा निपुण एप से पंजीकृत छात्रों का आकलन किया जायेगा। कक्षा में पंजीकृत अस्सी फीसदी बच्चे निपुण होने पर कक्षा निपुण होगी। हिन्दी और गणित विषयों में 80 फीसदी प्राप्तांक प्राप्त करने पर ही बच्चा निपुण माना जायेगा।...