मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि के पीजी फिजिक्स विभाग में प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 के छात्रों के लिए मंगलवार को ओरियंटेशन कार्यक्रम हुआ। इसका उद्घाटन बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे नियमित तौर पर कक्षा में उपस्थित रहें तभी सफल होंगे। वीसी ने कहा कि उच्च शिक्षा में अपार संभावनाएं हैं। विद्यार्थी अपने शिक्षकों के संपर्क में रहें और उनके मार्गदर्शन में मेहनत करें। फिजिक्स विभाग के साथ इलेक्ट्रानिक्स विभाग का भी ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कुलपति ने कहा कि दो साल वह बढ़िया तरीके से पढ़ें और बेहतर रिसर्च प्रोजेक्ट तैयार करें तो नेट और जेआरएफ भी निकाल सकते हैं। कहा कि छात्र सकारात्मकता के साथ पढ़ाई करें। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता सिन्हा न...