मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मालीघाट के बीएसएपी छह परिसर स्थित सरकारी स्कूल में गुरुवार को सातवीं का छात्र कक्षा में बंद रह गया। छुट्टी के बाद ताला बंदकर सभी शिक्षक व अन्य कर्मी अपने घर चले गये। छात्र क्लास रूम की खिड़की पर खड़ा होकर किसी के आने की प्रतिक्षा करता रहा। आधे घंटे से अधिक समय तक वह क्लास रूम में बंद रहा। इस बीच बीएसएपी छह के डीएसपी निशिकांत भारती गुजर रहे थे। उनकी नजर बच्चे पर पड़ी। इसकी जानकारी उन्होंने बीएसएपी छह के कमांडेंट रमाशंकर राय को दी। उनके निर्देशन में डीएसपी ने छात्र से पूछताछ कर स्कूल के प्राचार्य से संपर्क किया। इसके बाद उसे बाहर निकाला गया। पूछताछ में बच्चे ने बताया कि क्लास के एक बच्चे ने उसकी पिटाई कर दी। सिर में चोट लग गयी। इसके बाद वह क्लास में ही बैठ गया। इस बीच किसी ने बाहर से गेट ब...