नैनीताल, अगस्त 2 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल रोड स्थित एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में हाईस्कूल की छात्राओं के साथ कक्षा में एक छात्र ने अजीब हरकत की। छात्र पर दो छात्राओं के बाल काटने का आरोप लगा है। स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों की शिकायत पर छात्र के स्कूल में प्रवेश पर तीन दिन के लिए रोक लगा दी है। स्कूल प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है। घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है। मामला शहर में बेहद चर्चा में है। एक छात्रा की मां उस स्कूल में ही शिक्षिका है। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को 12 बजे हाईस्कूल में पढ़ने वाला छात्र ने अपनी कक्षा में पढ़ाई करने वाली दो छात्राओं के बाल काट दिए। यह बात जब अभिभावकों को पता लगी तो गुरुवार को उन्होंने स्कूल प्रबंधन के समक्ष नाराजगी जताई। इस पर स्कूल प्रबंधन ने मामले की जांच की। गुरुवार को प्राथमिक ...