फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 26 -- शमसाबाद, संवाददाता। कक्षा में खड़े होने पर एक निजी विद्यालय के शिक्षक ने छात्र के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। यही नही लोहे की स्केल से मारपीट कर दी। इसको लेकर परिजनों ने थाना पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने इसमें जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। एक गांव का छात्र एक निजी विद्यालय में कक्षा 10 का छात्र है। बुधवार की सुबह वह पढ़ने के लिए हर रोज की तरह विद्यालय गया हुआ था। जहां वह कक्षा कक्ष में खड़ा हो गया। इस पर विद्यालय के एक शिक्षक ने बगैर किसी कारण उसके थप्पड़ जड़ दिया। यही नही लोहे की स्केल से मारपीट भी कर दी। इसको लेकर छात्र ने घरवालों को जानकारी दी। परिजन छात्र को लेकर थाने पहुंचे। बहन ने शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकराने के िलिए थाना पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उनका छोटा भाई एक निजी शिक्षण संस्थान में कक्षा 10 ...