मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कक्षा में बच्चों की उपस्थिति से लेकर उनके अंकों तक का रिकॉर्ड अब रहेगा। यू डायस 2025-26 के लिए बच्चों का अगली कक्षा में प्रमोशन करना है। प्रमोशन के साथ स्कूलों को ये रिकॉर्ड भी देने हैं। जिले में तीन दिनों में एक लाख बच्चों का अगली कक्षा में प्रमोशन हुआ है। किसी प्रखंड में दो हजार तो कहीं 12 हजार बच्चों का अगली कक्षा में प्रमोशन हुआ है। जिले में सत्र 2024-25 के 4032 स्कूलों के 9,47,812 बच्चों का इस साल अगली कक्षा में प्रमोशन होना है। डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुजीत कुमार ने इसे लेकर सभी प्रखंड के बीईओ को निर्देश जारी किया है। अंक तय करेगा बच्चे अगली कक्षा में जाएंगे या नहीं: यू-डायस पर अलग-अलग बिन्दुओं पर बच्चों के बारे में जानकारी देनी है। बच्चा एक सत्र में कितने दिन कक्षा में उपस्थित रहा...