हापुड़, फरवरी 13 -- एंजेल इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को विदाई समारोह को आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा बाहरवीं के छात्रों को स्कूल से विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से की गई। प्रधानाचार्या डॉक्टर हिमानी शर्मा ने कहा कि जीवन में काफी कठिनाइयां आएंगी। लेकिन छात्रों में यदि लगन और आत्मविश्वास बना रहे, तो सफलता निश्चित है। उन्होंने कहा कि अनुशासन, ईमानदारी और परिश्रम के साथ आगे बढ़ना चाहिए। जिससे देश की उन्नति में छात्र अपना योगदान दे सके। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर सौरभ गुप्ता, आयुषी गुप्ता, रश्मि, सपना, किशन, आकाश आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...