शामली, जनवरी 30 -- शहर के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में कक्षा प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्ष प्रदर्शन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गुरूवार को विद्यालय की प्रधानाचार्या आशु त्यागी ने बताया कि विद्यालय में कक्षा प्रदर्शन प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक की कक्षाओं के विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। अलग-अलग कक्षाओं के सभी वर्गों से प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी भिन्न-भिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से विभिन्न सामाजिक शैक्षिक और राष्ट्रीय समस्याओं की और ध्यान आकृष्ट कराया। कार्यक्रम संयोजिका विंकी चांनना के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 के कार्यक्रम स्कॉटिश की यात्रा और उसमें शिक्षकों का महत्व को उनके शानदार ...