बरेली, जुलाई 17 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने झोलाछाप की क्लीनिक पर छापा मारकर उसे हिरासत में लिया था। वह क्लीनिक के पंजीकरण के अभिलेख नहीं दिखा सका। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। होम्योपैथिक चिकित्सालय फरीदपुर के चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश कुमार ने द्वारा दर्ज कराए मुकदमा में कहा है बुधवार को उन्हें अवैध रुप से क्लीनिक चलने की सूचना मिली। उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता के निर्देश पर दिनेश यादव व उपनिरीक्षक पुनीत मेहरा के साथ क्लीनिक पर पहुंचे। वहां वसीम अहमद निवासी मोहल्ला सराय फतेहगंज पश्चिमी होम्योपैथिक क्लीनिक चलाते मिले। उनके पास से 97 खुली 100 एमएल व 30 एमएल की शीशी बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपने को कक्षा पांच तक शिक्षा प्राप्त करने की बात बताई। दवाओं के बारे में भी कुछ नही...