आरा, मई 11 -- -चिह्नित बच्चों को प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे तक गणित विषय के बारे में विशेष शिक्षण दिया जायेगा -प्रत्येक कैंप में 10 से 15 विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे, गांव और टोला स्तर पर आयोजित होगा कैंप आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों की कक्षा पांच और छह के चयनित बच्चों के गणितीय कौशल को सुदृढ़ करने के लिए गणितीय समर कैंप लगेगा। प्रथम संस्था के सहयोग से गणितीय समर कैम्प का आयोजन ग्रीष्मावकाश के दौरान 20 मई से 20 जून के दौरान किये जाने का निर्णय लिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में कक्षा पांच व छह में अध्ययनरत वैसे छात्र-छात्राओं के लिए कैंप लगाया जायेगा, जो सरल गणित करने की दक्षता में अपेक्षाकृत रूप से कमजोर हैं। उनके लिए यह समर कैंप गांव व टोला स्तर पर 21 मई से 20 जून तक ...