चंदौली, जुलाई 18 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ओरवा गांव में गुरुवार को मानसिक रूप से बीमार कक्षा पांच की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गई। क्षेत्र के ओरवा गांव निवासी सत्तार अहमद के पांच पुत्र मुमताज उर्फ बुल्लू, सुल्ताज, अली हुसैन, सेराज, मेराह है। सभी भाई मुंबई में सिलाई कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इसमें सुल्ताज की पत्नी नूरजहां बेगम तीन बेटियों रूक्साना,रूक्सार और रूबाना और दो बेटा जावेद और रमजान के साथ घर पर रहती हैं। गुरुवार को रूक्साना को घर में छोड़कर मां और बेटियां खेत में काम को गई थी। बेटा सकलडीहा में पढ़ाई के लिये गया था। घर पर अकेली मानसिक रूप से बीमार 13 वर्षीय रूक्साना कमरे को अ...