नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- कक्षा पांचवीं तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करने का निर्देश --शिक्षा निदेशालय ने जारी किया स्कूलों को आदेश नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कक्षा पांचवीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित करने का निर्देश दिया है। यह कदम ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण के तहत प्रदूषण-रोधी उपायों को लागू करने के बाद उठाया है। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय द्वारा आदेश जारी किया। इसमें कहा है कि शिक्षा निदेशालय, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे कक्षा पांचवीं तक के बच्चों के लिए तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक हाइब्रिड मोड, या...