फिरोजाबाद, अप्रैल 30 -- फिरोजाबाद। शिकोहाबाद ब्लॉक के भूड़ा भरतरा में कक्षा पांचवीं की मान्यता पर 10वीं तक की पढ़ाई हो रही थी। मंगलवार को खंड शिक्षाधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे तो मामला खुला। उन्होंने अमान्य कक्षाओं को बंद कराते हुए स्कूल प्रबंधक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अभिभावकों से अपने बच्चों को पास के मान्यता प्राप्त और परिषदीय स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए कहा है। शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बिना मान्यता और अमान्य कक्षाओं को बंद कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम रमेश रंजन और बीएसए आशीष कुमार पांडेय लगातार मानीटरिंग कर रहे हैं। नगर शिक्षाधिकारी और सभी खंड शिक्षाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर स्कूलों की जांच कर रहे हैं। इसी क्रम में शिकोहाबाद खंड शिक्षाधिकारी विजय सिंह भूड़ा भरतरा स्थित भगवान देवी साब...