घाटशिला, जुलाई 6 -- पोटका, संवाददाता। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में ऐतिहासिक कार्य संपन्न हो रहे हैं। शिक्षा का विकास होगा, तभी समाज और राज्य का विकास होगा। इसके लिए शिक्षा के आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री व विभागीय अधिकारी संग बैठक में निर्णय लिया गया कि कक्षा प्रथम से बारहवीं तक के छात्रों का पूरे प्रदेश में डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इससे छात्रों की गुणवत्ता एक क्लिक में दिखाई देगी। उन्होंने यह बातें प्रखंड के पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पोटका की आधारभूत संरचना के विकास एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के शिलान्यास के दौरान शनिवार को कहीं। उनके साथ विधायक संजीव सरदार भी मौजूद थे। वहीं, मंत्री ने केजीबीवी की इस योजना को समय से पूरा कराने की जिम्म...