देवरिया, सितम्बर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। संत विनोबा पीजी कालेज में मंगलवार को छात्राओं ने कालेज प्रशासन पर कक्षाओं के न चलने सहित अन्य समस्याओं को लेकर कालेज परिसर में धरना प्रदर्शन नारेबाजी किया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रशासन हम लोगों की समस्याओं को अनदेखी कर रहा है। इस दौरान महाविद्यालय की छात्रा निकिता जायसवाल ने कहा कि कक्षाएं नियमित नहीं चलता है, छात्राओं के दूर- दूर से आने के बाद महाविद्यालय प्रशासन द्वारा यह मैसेज दिया जाता है कि आज कक्षांए स्थगित रहेंगी। छात्रा आंचल मोदनवाल ने कहा कि केवल अंग्रेजी की ही कक्षा चल रही है, हिन्दी और इतिहास की कक्षांए नहीं चल रही हैं। बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हिमांशु कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय का शौचालय गंदगी से पटा हुआ है, वहीं शौचालय की तरफ चाहरदीवारी भी नहीं है। कक्षा म...