रुडकी, जून 29 -- पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में निशुल्क पाठ्य पुस्तक संकलन केंद्र बनाया गया है। जिसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण कराया जा रहा है। नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौड और सहायक नोडल अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण का कार्य अंतिम दौर में पहुंच गया है। रुड़की ब्लॉक के राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरित की जा रही है। एक-दो दिन में यह कार्य पूरा हो जाएगा। स्कूल खुलने के साथ ही छात्र-छात्राओं को किताबें वितरित कर दी जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...