गाज़ियाबाद, जनवरी 24 -- मोदीनगर,संवाददाता। मोदीनगर हापुड़ मार्ग पर ऑटो में कक्षा नौ के छात्रों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कस्बा फरीदनगर में रहने वाले जावेद के बेटे साद और ईजान मोदीनगर स्थित छाया पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ के छात्र हैं। बताया जा रहा है कि छात्र स्कूल की छुट्टी के बाद फरीदनगर जाने के लिए मोदीनगर हापुड़ मार्ग पर रेलवे फाटक के पास ऑटो में बैठे थे। इसी बीच तीन चार युवक आए और छात्रों के साथ मारपीट करने लगे। दोनों छात्रों को इतना पीटा कि वह जमीन पर गिर गए। आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। मारपीट की यह घटना एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

हिंदी हिन्दुस्त...