अमरोहा, मई 4 -- कक्षा नौ की छात्रा को घर से अगवा कर जंगल में ले जाने के बाद दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अगवा करने में मदद करने के आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बीती 30 अप्रैल की रात थाना क्षेत्र के गांव निवासी कक्षा नौ की छात्रा घर में सो रही थी। परिवार के लोग छत पर थे। इसी दौरान नजदीकी गांव निवासी युवक अपने साथी के साथ उसके घर पहुंचा व छात्रा को अगवा कर अपने साथ जंगल में ले गया। आरोप के मुताबिक यहां युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता किसी तरह घर पहुंची व जानकारी दी। परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे व तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि तहरीर पर गांव सेंमली निवासी मोहित व कोशिंद्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मोहित पर दुष्कर्म जबकि, कोशिंद्र पर अगवा...