चंदौली, मई 22 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में चार किशोरों ने कक्षा नौ में पढ़ने वाली एक किशोरी के साथ जबरदस्ती पकड़कर उससे छेड़छाड़ की। मनबढ़ों ने छेड़छाड़ के दौरान उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल कर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना दो दिन पहले पहले सोमवार की बताई जा रही है। जब किशोरी विद्यालय से पढ़कर अपने घर जा रही थी। तभी गांव में ही चार किशोरों ने उसे दबोच लिया और जबरन खींचकर सुनसान स्थान पर ले गए। किशोरी के विरोध के बाद भी मनबढ़ नहीं माने और सभी ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। परेशान हालत में घर पहुंची किशोरी ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके...