लखनऊ, अप्रैल 24 -- चिनहट के कमता में बुधवार को कक्षा नौ की छात्रा ने फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं, पारा में पत्नी के मायके चले जाने से परेशान होकर पुनीत मिश्रा (30) ने फांसी लगा ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से गोंडा के तरबगंज निवासी प्रापर्टी डीलर राकेश सिंह परिवार के साथ किराए चिनहट के कमता में रहते हैं। बेटी शगुन सिंह (15) ने गोंडा के निजी स्कूल से कक्षा नौ की परीक्षा दी थी। पत्नी अंशिका निजी कंपनी में काम करती हैं। राकेश के मुताबिक गुरुवार सुबह वह जरूरी काम से गए थे। सुबह करीब सात बजे पत्नी अंशिका भी काम पर चली गई। बेटी शगुन घर पर थी। दोपहर 2:30 बजे अंशिका घर आई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज देने के बाद भी जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखा तो शगुन पंखे ...