बुलंदशहर, नवम्बर 14 -- पहासू क्षेत्र के गांव पढ़ा में कक्षा 9 की छात्रा को शादी का झांसा देकर गांव का ही युवक बहला फुसलाकर ले गया। पुलिस ने गांव निवासी अरुण पुत्र गिरीश के खिलाफ बीएनएस की गंभीर घराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आगामी 22 नवम्बर को किशोरी की बारात आनी थी। गांव पढ़ा निवासी सोमवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री सीताराम भरतिया स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ती है। गांव निवासी युवक अरुण के फोन उसकी बेटी से बात करता था,जानकारी होने पर उसने मना किया पर वह नहीं माना। बुधवार को वह मेरी बेटी को शादी का झांसा देकर घर से बहला फुसला कर ले गया। बेटी अपने साथ नकदी व घर में रखे जेवर भी ले गई है। जब अरुण के घरवालों को बताया तो उन्होंने कहा कि बेटी को भूल जाओ। अरुण नोएडा में नौकरी करता है। पुलिस ने अरुण पुत्र गिरीश के खिलाफ मुकदमा द...