प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ और 11 में पंजीकरण के दौरान विद्यार्थियों के लिए परमानेंट एजुकेशन नंबर (पेन) को अब वैकल्पिक कर दिया है। पहले पेन अनिवार्य था, जिससे बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का पंजीकरण अटक रहा था। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 15 जुलाई के अंक में इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद मंगलवार को यूपी बोर्ड ने पेन की अनिवार्यता पर बड़ा निर्णय लिया, जिससे हजारों छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली है। विदित हो कि यूपी बोर्ड ने इस वर्ष पहली बार 9वीं और 11वीं में ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण के लिए पेन को अनिवार्य किया था। इस व्यवस्था का उद्देश्य विद्यार्थियों की पहचान सुनिश्चित करना और शैक्षणिक रिकॉर्ड को ट्रैक करना था, जबकि एसआर(स्कॉलर रजिस्टर) की मांग फर्जी पंजीकरण पर रोक लग...