चतरा, जुलाई 31 -- इटखोरी प्रतिनिधि पितीज दिल्ली पब्लिक स्कूल, पितीज में कक्षा नर्सरी से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए कलर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की कल्पनाशक्ति, अभिव्यक्ति और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। छात्रों ने सामाजिक विषयों, पर्यावरण संरक्षण और देशभक्ति जैसे विविध मुद्दों को सुंदर चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। पूरे कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखने योग्य था। विद्यालय के प्राचार्य श्री उन्नीकृष्णन के. ने बच्चों की कलात्मक प्रतिभा की सराहना की और इसे छात्रों के समग्र विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया। आयोजन की सफलता में कला शिक्षकों सहित समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...