बक्सर, जुलाई 29 -- युवा के लिए ---- पहुंचे बीईओ पुलिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षकों को फटकार लगायी लापरवाही से कार्य करने वाले शिक्षकों को चिन्हित किया जाएगा बक्सर, हमारे संवाददाता। कक्षा दस के विद्यार्थियों के सभी विषय पर फोकस करना जरूरी है तभी बेहतर अंक प्राप्त हो सकते है। इसके लिए शिक्षकों को विशेष तैयारी करनी होगी। इसे लेकर सदर प्रखंड के पुलिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षकों को बीईओ राजेश सिंह ने फटकार लगायी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी शिक्षक कक्षा में जा रहे है। वह पाठ के बारे में खुद तैयार कर लें। अक्सर यह देखने को मिल रहा है कि शिक्षक बिना किसी तैयारी के कक्षाएं में चले जा रहे है। पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। इस तरह के कार्य करने वाले शिक्षकों को चिन्हित किया जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ...