कौशाम्बी, अक्टूबर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। महिलाओं एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता तथा सुरक्षा के प्रति जागरूक करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा दस की छात्रा इल्शी अग्रहरि को एक दिन का करारी थाना प्रभारी बनाया गया। एक दिन की थाना प्रभारी इल्शी ने थाने परिसर का भ्रमण किया। महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, आपातकालीन सेवा 112, महिला हेल्पडेस्क, साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा थाने में आने वाले नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बंधित बीटी प्रभारी को दिए। इस मौके पर बालिकाओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा, साइबर क्राइम से बचाव तथा समाज में महिला सशक्तिकरण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। एक दिन की थाना प्रभारी बनी इल्शी ...