रुडकी, मई 13 -- एंबीशन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10वीं लकी धीमान 98 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉपर बने। राघव चौधरी 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मानवी 86 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। वही कक्षा 12वीं में उर्वशी एवं सक्षम साहनी दोनों ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। उदिता सिंह 83.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं। अभय चौधरी एवं सार्थक दोनों ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रबंध निदेशक विश्वास सिंह पंवार व निदेशक विपुल पंवार एवं सोनम रॉस ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...