आदित्यपुर, सितम्बर 12 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल प्रखंड के रुचाप राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय की कक्षा तीन के छात्र के हिन्दी वर्णमाला नहीं पढ़ पाने की गाज गुरुवार को शिक्षक पर गिर पड़ी। बीडीओ ने शिक्षक मनमोहन कुमार को शोकॉज करते हुए उनके वेतन निकासी पर रोक लगा दी। हुआ यूं कि स्कूल टाइम में सुबह साढ़े नौ बजे बच्चे चांडिल डैम रोड में घूम रहे थे। यह देख बीडीओ तालेश्वर रविदास पास स्थित स्कूल पहुंचे तो साढ़े नौ बजे तक प्रधानाध्यापक और शिक्षक नदारद थे। हालांकि, बीडीओ के पहुंचने के कुछ ही देर बाद प्रधानाध्यापक और शिक्षक के साथ-साथ बच्चे भी पहुंच गये। बीडीओ ने दोनों फटकार लगायी और क्लास में पहुंच गये। उन्होंने पहले से बोर्ड पर लिखे हिन्दी वर्णमाला को कक्षा तीन के बच्चों को पढ़कर सुनाने को कहा, पर नहीं सुना पाये। फिर क्या था उन्होंने तत्काल पठन-...