बागपत, दिसम्बर 7 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में शिक्षक पर कक्षा तीन की एक छात्रा पर छेड़छाड़ के आरोप के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पीड़ित पक्ष ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार भी लगाई है। दरअसल, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कन्या पाठशाला में शनिवार को एक घटना के बाद तनाव बढ़ गया। यहां कक्षा तीन की एक छात्रा ने घर जाकर अपने परिजनों पर शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। इस पर परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा भी किया गया। गांव में इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दो पक्ष आमने सामने है, जिससे तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पीड़ित पक्ष छात्रा को साथ लेकर एसपी से भी मिले और न्याय दिलाये जाने तथा आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग भी की। वहीं इस सम्बंध में जब ग्राम प्रधान से भी बात की गई, तो उनका कहना था कि शिक्...