बरेली, नवम्बर 26 -- बरेली। सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 से कक्षा छह से आठ तक कौशल बोध पाठ्यक्रम को अनिवार्य रूप से लागू करने की घोषणा की है। इसे लागू करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रारंभिक स्तर से ही कौशल आधारित, अनुभवात्मक एवं भविष्य उन्मुख शिक्षा से जोड़ना है। इस संदर्भ में रुद्रपुर स्थित डीपीएस में एक कौशल शिक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पद्मवाती सीनियर सेकेंड्री स्कूल की उप प्राचार्या शिवानी सूरी एवं कोऑर्डिनेटर महिमा रस्तोगी ने सहभागिता करते हुए विस्तृत प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों एवं विद्यालय प्रतिनिधियों को स्किल एजुकेशन के चुनौतियों-अवसरों, एनईपी-एनसीएफ ढांचे, कौशल बोध पाठ्यचर्या, मूल्यांकन प्रक्रिया एवं कक्षा कक्ष कार्यान्वयन से अवगत कराना था। प्रशिक्षण के दौरान यह भी रेखांकित किया गय...