मेरठ, मार्च 11 -- सकौती मिल बाजार निवासी एक बच्ची की रविवार दोपहर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आशंका है कि बच्चे की हत्या कर लाश को फांसी पर लटकाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच में जुटी है। नंगलासैनी निवासी ऋषिपाल ने दादरी में एक किसान की जमीन ठेके पर ले रखी है। ऋषिपाल ने सकौती मिल बाजार में एक मकान को किराए पर लेकर साइकिल स्टैंड भी बना रखा है। यहां ऋषिपाल, पत्नी आशा, बेटा सनी (13), बेटी सलोनी (11) और विशाखा (4) के साथ रहते हैं। रविवार दोपहर ऋषिपाल, पत्नी और छोटी बेटी के साथ दौराला में रिश्तेदारी में गया था। इसके बाद कक्षा छह में पढ़ने वाली उनकी बेटी सलोनी घर के वेंटीलेशन में चुनरी के फंदे से फांसी पर लटकी हुई मिली। यह देख बड़े भाई सनी की चीख निकल गई। मौके पर एकत्र लोग बच्ची के ...